वन भूमि से हटाया गया अवैध कब्जा, सूरजपुर वनमंडल की सख्त कार्रवाई - NN81

Notification

×

Iklan

वन भूमि से हटाया गया अवैध कब्जा, सूरजपुर वनमंडल की सख्त कार्रवाई - NN81

01/08/2025 | अगस्त 01, 2025 Last Updated 2025-07-31T18:31:15Z
    Share on


संवाददाता कृष्णा कुमार

सूरजपुर छत्तीसगढ़/31 जुलाई 2025/ वनमण्डलाधिकारी सूरजपुर के निर्देशानुसार उपवनमण्डलाधिकारी के मार्गदर्शन में उड़नदस्ता दल सूरजपुर वनमण्डल एवं वनपरिक्षेत्र सूरजपुर के समस्त स्टॉफ द्वारा पुलिस बल एवं सरपंच सचिव ग्राम कोलडिहा के सहयोग से  वनभूमि कक्ष क्रमांक पी-2528 वनखण्ड पिलखा में अवैध रूप से झोपड़ी निर्माण कर वनभूमि पर कब्जा किये अतिक्रामक मुकेश कुमार यादव, नान्हू यादव एवं सुखू यादव के झाला झोपड़ी को हटाकर वनभूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। कार्यवाही के दौरान वनपरिक्षेत्र सूरजपुर के समस्त स्टॉफ, थाना गांधीनगर के पुलिस बल एवं ग्राम पंचायत कोलडिहा के सरपंच, पंच एवं वन प्रबंधन समिति के सदस्य मौके पर उपस्थित रहे।