यू पी जनपद फर्रुखाबाद में संयुक्त चेकिंग में बिना रॉयल्टी के संचालित तीन ओवरलोड ट्रक सीज - NN81

Notification

×

Iklan

यू पी जनपद फर्रुखाबाद में संयुक्त चेकिंग में बिना रॉयल्टी के संचालित तीन ओवरलोड ट्रक सीज - NN81

01/08/2025 | अगस्त 01, 2025 Last Updated 2025-07-31T18:32:24Z
    Share on



ब्यूरो चीफ अनिल कुमार यादव न्यूज़ नेशन 81 फर्रुखाबाद

जिलाधिकारी फर्रुखाबाद  के निर्देशन में आज दिनांक 31 जुलाई 2025 की प्रातः जिला खनन अधिकारी संजय प्रताप एवं एआरटीओ  प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा बघार पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग में तीन ओवरलोड ट्रक ऐसे पाए गए जिनकी खनन विभाग की रॉयल्टी जमा नहीं थी। इन तीनों ट्रकों को सेंट्रल जेल पुलिस चौकी पर सीज कर दिया गया तथा खनन विभाग द्वारा रुपए 1,43,600 तथा परिवहन विभाग द्वारा रुपए 85000 का जुर्माना लगाया गया। इसके अतिरिक्त एक अन्य ओवरलोड ट्रक को बघार से  पकड़कर सीज किया गया तथा उस पर रू 37000 का जुर्माना लगाया गया । यह औचक कार्यवाही  आगे भी जारी रहेगी