सेवा में नियमित किए गए आदेश की अमलबजावनी हेतु स्वास्थ्य कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन आंदोलन..!
अहेरी : सेवा में नियमित करने के अध्यादेश को तत्काल लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के अंतर्गत पिछले कई वर्षों से संविदा रूप में सेवा दे रहे अधिकारी व कर्मचारी वर्ग ने 19 अगस्त से पूरे राज्य में तहसील स्तर पर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया है।अहेरी में चल रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के आंदोलन पंडाल का आज प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव व गडचिरोली जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष अजयभाऊ कंकडालवार ने दौरा कर उनकी समस्याएँ व मांगें जानी।इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान एकत्रिकरण समिति व एकता संघ महाराष्ट्र राज्य शाखा अहेरी के अधिकारी व कर्मचारियों के शिष्टमंडल ने कंकडालवार को आंदोलन पंडाल में ही निवेदन सौंपते हुए शासन स्तर पर पैरवी करने का अनुरोध किया।राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के संविदा अधिकारी व कर्मचारियों का निवेदन स्वीकारते हुए कंकडालवार ने कहा कि आंदोलनकारियों की माँगें न्याय्य हैं तथा केंद्र व राज्य सरकार को इस पर शीघ्र समाधान निकालकर स्वास्थ्य विभाग के संविदा अधिकारी व कर्मचारियों को सरकारी सेवाओं में शामिल करना आवश्यक है।कांग्रेस नेता कंकडालवार ने आश्वासन दिया कि चूँकि आपकी माँगें उचित हैं, इसलिए मैं स्वयं इस विषय में ध्यान देकर सरकार के समक्ष सही ढंग से पैरवी करूँगा।इस अवसर पर कांग्रेस नेता कंकडालवार के साथ पूर्व जिला परिषद सदस्य अजय नैताम उपस्थित थे। अजय कंकडालवार की आंदोलन पंडाल में उपस्थिति के दौरान स्वास्थ्य विभाग के संविदा अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद थे।यदि सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के संविदा अधिकारी व कर्मचारियों की माँगों को अनदेखा करती है तो मूलतः पहले से ही कमजोर स्वास्थ्य सेवा से जूझ रहे जिले में इस आंदोलन का गंभीर असर होगा और स्वास्थ्य सेवा बाधित होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
संवाददाता: हस्ते भगत, गडचिरोली