प्रदीप बैरागी झारड़ा
जिला उज्जैन
जिला स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 19 अगस्त 2025 को बड़नगर में संपन्न हुआ इसमें महिदपुर विकासखंड के 17 वर्षीय कबड्डी प्रतियोगिता में राइजिंग स्टार कबड्डी क्लब के तीन खिलाड़ियों का चयन संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शुजालपुर जाने हेतु हुआ जिसमें गौरव त्रिवेदी कुसुम माली शुभांगी प्रजापत यह खिलाड़ी राइजिंग स्टार कबड्डी क्लब के नियमित खिलाड़ी हैं यह प्रतिदिन राइजिंग स्टार कबड्डी क्लब झारडा के ग्राउंड पर अभ्यास करते हैं इनके चयन पर कबड्डी कोच तूफान सिंह ठाकुर और सविता पालीवाल मलखंम्ब कोच धर्मेंद्र प्रजापत महिदपुर विकासखंड खेल प्रभारी किशोर परमार उत्कृष्ट विद्यालय, खेल युवा ब्लॉक समन्वयक रागनी टॉक, नवीन गर्ग संकुल कन्या शाला झारड़ा श्रद्धा विश्वकर्मा बजरंग व्यायाम शाला के उस्ताद शंकर प्रजापत मोहन सिसोदिया राहुल खारोल राहुल दसोरिया सीनियर प्लेयर विष्णु माली दीपेश कुमावत जितेंद्र खारोल आदेश खारोल कमल वर्षी विशाल रघुवंशी आयुषी पालीवाल शुभम मेतवासिया विशाल रघुवंशी चंदन वर्षी वीरेंद्र विनय अभय पिन्टू हर्षिता दसोरिया माही तनिष्का हर्षिता चौहान आदि ने चयनित खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की एवं बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की गई