हर हर पार्वती पतिये नमः
सावन माह में शिव पार्वती को समर्पित महोत्सव के रूप महिला समूह ढेलवाडीह ने सावन महोत्सव का विशेष पूजा अर्चना आयोजित किया जिसमें ग्राम के महिला समूह के द्वारा सप्ताह भर पहले से तैयारियां करके ग्राम में महोत्सव आयोजन किया जिसमें महिलाओ के साथ बच्चों ने भाग लिया सर्वप्रथम शिव पार्वती को समर्पित पूजा पाठ के पश्चात कार्यक्रम आरम्भ किया गया फिर बच्चों और सावन महोत्सव के सदस्यों का का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया बच्चों के खेलकूद के साथ-साथ कुछ विशेष प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया इसके पश्चात सभी को सांत्वना पुरस्कारों से सम्मानित किया गया इन सब कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सुषमा रवि रजक जिला पंचायत सदस्य, रोहणी रजक, और विशिष्ठ अतिथि के रूप में ग्राम की सरपंच कौशिल्या सर्जुन कंवर भी उपस्थित रहे कार्यक्रम के आयोजक समिति अध्यक्ष अनामिका रजक सचिव प्रीति गुप्ता, नम्रता गुप्ता, तारीका रजक, आपदा, सुखमणि, दीप्ति महंत, प्रीति महंत, दीप्ति की बहन, रंजीता केसरवानी, पद्मिनी सोनी, अफसाना परवीन, पुष्पा जयसवाल, रीना अग्रवाल, शमा परवीन, फरहत, नामिता गुप्ता, गुलशन, लक्ष्मी गभेल के साथ बच्चों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और कार्यक्रम के संचालक अध्यक्ष और सचिव ने बताया कि ऐसा कार्यक्रम भविष्य में भी करते रहेंगे और सभी समूह के सदस्यों और बच्चों के मन में काफी उत्साह पूर्ण माहौल बना रहा।