रिपोर्टर:--केजन साहू ( मोहला, मानपुर, अ चौकी )
मोहला। अम्बागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के ग्राम छछानपाहरी में बीते रविवार को तीन बच्चो की तालाब में डूबने से मौत हो जाने पर पूरे गाँव मे मातम पसर गया ।थाने से मिली जानकारी के अनुसार बच्चे स अपने घर से निकले थे और खेलते-खेलते तालाब में नहाने घुसे जिससे तीनो मासूम बच्चों की मौत हो गई। मृतक तीनों बालको की उम्र लगभग 6 से 7 साल बताया गया है। तीनों बच्चों का शव अंबागढ़ चौकी मरच्युरी में रखवाया गया है। इस घटना को लेकर बताया गया कि ग्राम छछानपाहरी में लगभग शाम 5 बजे के बीच गांव के तीन बच्चे नव्यांश पिता सुभाष 6 वर्ष, लक्ष्य पिता वेदप्रकाश 7 वर्ष व हिमांशु पिता प्रवीण साहू 7 वर्ष आज रविवार छुट्टी के दिन अपने घर से लगभग 4 बजे खेलने के नाम पर निकले हुए थे। गांव में घूमते-घूमते वे दूसरे मोहल्ला में पहुंच गए, जहां गांव से बाहर स्थित तालाब से तीनों को डूबे हुए हालात से निकाला गया। जिनकी मौत हो गई। इस हादसे में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
बच्चो को बचाने का किया गया प्रयास
तालाब में डूबे तीनों बच्चों को बचाने परिजन तथा अंबागढ़ चौकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर तथा अन्य स्टाफ द्वारा बेहद कोशिश की गई, परंतु तीनों बच्चे तब तक दम तोड़ चुके थे।
तालाब के पास मिले बच्चो के पहने कपड़े
परिजनों द्वारा जब बच्चों की तलाश की गई, इस दौरान लबालब भरे तालाब के तट में तीनों बच्चों का कपड़ा मिला। जिसके बाद तालाब की गहराईयों में तलाश के दौरान तीनों बच्चे निकाले गए, जिन्हें आनन-फानन में अंबागढ़ चौकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।