रिपोर्टर ,,दरबार सिंह ठाकुर
तहसील,, देपालपुर जिला इंदौर एमपी
नशा मुक्ति अभियान की उड़ाई जा रही है धाजिया देपालपुर में 10 15 दिन से पुलिस कर रही है नशा मुक्ति अभियान के आयोजन वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में धड़ल्ले से बिक रही है आवेद शराब
देपालपुर में मध्य प्रदेश शासन के द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है शासन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के कितने ही सख्त आदेश दे दें पर अवैध शराब की मलाई खाने वाले अधिकारी को कोई फर्क नहीं पड़ता कार्रवाई के नाम पर 10 या 20 क्वार्टर के केस बनाकर अपने उच्च अधिकारियों से भी वाह वाही लूट लेते हैं और उनकी पनाह में चलने वाले इन अवैध शराब बेचने वालों के अड्डे भी चलते रहते हैं
देपालपुर क्षेत्र अवैध शराब बिक्री का धीरे-धीरे गढ़ बन रहा है जिसकी चपेट मे नाबालिग बच्चे भी आ रहे हैं पर इससे न पुलिस को कोई फर्क पड़ रहा है न आबकारी विभाग को देपालपुर यहां माग़लवारिया पशु हाट सेमदा रोड बनेडिया रोड गुमटी बेटमा रोड पर बने ढाबों को देखकर ऐसा लगता है ढाबे नहीं शराब के बार हो जहां खुलेआम शराब परोसी जा रही है और वही ग्रामीण क्षेत्रों में भी अवैध शराब का कारोबार बढ़ता जा रहा है भिडोता, सेमदा , बरोदा पंथ, जलोदिया पार, लिंबोदा पार, खटवाड़ी , भमाखेड़ा, सातेर, पलासिया पार, बिरगोदा, गिरोड़ा, खड़ी, जलोदिया पंथ, खजराया, अहीरवास, जैसे गावो में बड़े पैमाने पर शराब सप्लाई की जाती है
पुलिस यहां खुलेआम बिक रही हे अवैध शराब
इस विषय में जब क्षेत्रीय आबकारी अधिकारी मनीष राठौर से फोन पर चर्चा करनी चाही तो उनका मोबाइल ड्यूटी टाइम उन्होंने फोन नहीं उठाया।
देपालपुर टी आई रंजीतबघेल से इस विषय को लेकर फोन लगाया गया तो उन्होंने भी अपना फोन नहीं उठाया
और आबकारी विभाग तमाशबीन बंद देख रहा है ज्यादा शिकायत पर
एकाध छोटा-मोटा केस बनाकर मामला ठंडा कर दिया जाता है
बड़े पैमाने पर शराब का कारोबार देपालपुर क्षेत्र में बढ़ता जारहा है