गजेंद्र भार्गव बुधनी
थाना शाहगंज जिला सीहोर दिनांक 6.8.25 को फरियादिया ग्राम नांदनेर थाना उपस्थित आकर एक आवेदन पत्र आरोपी सोनू गुर्जर के विरुद्ध छेड़छाड़ का प्रस्तुत किया आवेदन पत्र पर थाना-शाहगंज में छेड़छाड़ अपराध का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर दीपक कुमार शुक्ला एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत के निर्देशन में एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन दिनांक 7.8.25 को थाना प्रभारी शाहगंज के द्वारा टीम गठित बकतरा चौकी प्रभारी मनोज मालवीय सौरभ ठाकुर, पूनम राय दीपक चौहान रमेश दहिकर कर सैनिक रसूल खान गंगाराम उक्त आरोपी सोनू गुर्जर पिता प्रेम सिंह गुर्जर उम्र 21 साल निवासी दूध खेड़ी थाना नजीराबाद जिला भोपाल हाल स्थान भैसाया जोड़ बकतरा को गिरफ्तार कर उपरोक्त महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई आज से 15 दिन पहले दिन सोमवार को तारीख 31 जुलाई 2025को कुसुमखेड़ा चौराहे पर बस का इंतजार कर रही थी तभी
तभी 11:00 सुबह सोनू गुर्जर दुकान के पास खड़े होकर गंदे गंदे इशारे करने लगा एवं₹500 दिखने लगा तब मैं डर गई थी और अपने मायके चली गई मैं किसी को कुछ नहीं बताया पर जब मैं 6 अगस्त 2025 को वापस आए तो कोहली वाले खेत पर होशियार सिंह राजपूत के बगल वाले खेत पर खाद डाल रही थी तब सोनू गुर्जर आया और मुझे ₹500 का नोट दिखाने लगा एवं गंदे गंदे सारे करने लगा जब मैंने कहा कि मैं अपने पति को बताऊंगी तो वह बोलने लगा मैं तुम्हें जान से मार दूंगा महिला ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई इन धाराओं 75/(1)(2)351(3)bns किया गया न्यायालय बुदनी पेश किया गया।