धौराभाठा। आयुष्मान आरोग्य मंदिर फेकारी के अंतर्गत आने वाले ग्राम धौराभाठा में टिटेनस-डिप्थीरिया (टीडी) टीकाकरण अभियान के तहत स्कूली बच्चों को टीके लगाए गए। प्राथमिक शाला सुदामापुरी के कक्षा 5वीं के 7, शासकीय प्राथमिक शाला धौराभाठा के 5वीं कक्षा के 14 और शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल धौराभाठा के कक्षा 10वीं के 14 बच्चों सहित कुल 35 विद्यार्थियों को यह टीका लगाया गया।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आरएचओ बसंत साहू ने बताया कि यह टीकाकरण सार्वभौमिक टीकाकरण अभियान के अंतर्गत किया गया, जिसके तहत भारत सरकार टीका-निवारणीय बीमारियों के खिलाफ बच्चों और गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क टीकाकरण उपलब्ध कराती है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान में जन्म से लेकर 16 वर्ष तक के बच्चों को विभिन्न चरणों में टीके दिए जाते हैं, जिनमें बीसीजी, हेपाटाइटिस बी, पोलियो, पेंटावैलेंट, मीजल्स-रूबेला, डीपीटी और टीडी जैसे टीके शामिल हैं। 10 और 16 वर्ष की आयु में बच्चों को टीडी (टिटेनस-डिप्थीरिया) का बूस्टर डोज़ दिया जाता है।
इस कार्यक्रम में आरएचओ मधु साहू एवं ममता चंद्राकर ने टीकाकरण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाएं ममता ठाकुर, मोहिनी, रूबी दास, कल्पना बाम्बेश्वर, अनय कुमार बंदे, सीएल सूर्यवंशी, एचएल देवांगन, स्वाति वर्मा और रीना मजूमदार का विशेष सहयोग रहा।
रिपोर्ट: गोपेश साहू
न्यूज़ नेशन 81, महाकोशल