झाँसी जनपद के अंतर्गत उल्दन थाना के प्रांगण में कल आयोजित विदाई समारोह में उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी का तबादला होने पर उन्हें विदाई दी गई - NN81

Notification

×

Iklan

झाँसी जनपद के अंतर्गत उल्दन थाना के प्रांगण में कल आयोजित विदाई समारोह में उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी का तबादला होने पर उन्हें विदाई दी गई - NN81

04/08/2025 | अगस्त 04, 2025 Last Updated 2025-08-04T16:35:49Z
    Share on

 


लोकेशन झाँसी रिपोर्टर सतेन्द्र कुमार 

 इस में मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी टहरौली अरूण कुमार राय ने कहा कि तबादला होना सरकारी सेवाओं की एक  प्रक्रिया है लेकिन अच्छा व्यवहार कर्तव्य निष्टा जिम्मेदारी से सेवा रत कर्मचारी अधिकारी अपनी विशिष्ट पहचान बना लेते हैं और  इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  उल्दन थाना प्रभारी  दिनेश कुमार कुरील ने कहा कि प्रत्येक पुलिसकर्मी पुलिस परिवार का सदस्य होता है इस दौरान उप निरीक्षक को सम्मानित किया गया इस मौके पर अधिशाषी अभियन्ता पथरई बाँध रामकुमार वर्मा और *थाना प्रभारी निरीक्षक  सकरार अमीराम व   थाना प्रभारी  कटेरा जयप्रकाश सिंह व थाना प्रभारी  बरुआसागर मुकेश कुमार सोलंकी और पुलिस चौकी प्रभारी बंगरा रणविजय बहादुर सिंह आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए उपनिरीक्षक अंकित धामा, उपनिरीक्षक वीर सिंह, उप निरीक्षक कमलेश कुमार, उपनिरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक श्यामज सिंह, उपनिरीक्षक अरविन्द पाल,ज उपनिरीक्षक कृष्णा बाबू, रवीन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक अतुल राजपूत, हेड कॉस्टबल इन्द्रसेन मौर्य,ज सैफ अहमद, सिपाही योगेन्द्रत सिंह, अंकित मौर्य, दीपचन्द्र मौर्य, प्रकाश सिंह अखिलेश पटेल, सोनू प कुमार, शरद कुमार, कुलदीप के कुमार, रोहित पाठक, धनीराम उ विश्वकर्मा, महिला सिपाही रेखाक मौर्य, कविता चौधरी, अंजलि सत्यार्थी, शिवानी, पूजा, अंजलि मिश्रा, सोनम पाल, सुमन राठौर अरविंद कुमार पाल श्याम सिंह रणविजय बहादुर सिंह विदाई.si रमाशंकर तिवारी एवं अन्य पत्रकार बंधु व ............मौके पर उपस्थित रहे