उतई।
29 अगस्त, शुक्रवार को छत्तीसगढ़ीया क्रांति सेना एवं जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने उतई नगर एवं आसपास के गांवों में लगातार हो रही बिजली बंद की समस्या को गंभीर बताते हुए बिजली विभाग को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन सहायक अभियंता, मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता के नाम संबोधित था।ज्ञापन में मांग की गई कि जल्द से जल्द कर्मचारी बढ़ाए जाएं तथा नया सब स्टेशन खोला जाए, जिससे आम जनता को राहत मिले और विभाग को भी कार्य संचालन में आसानी हो। संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जवाबदारी स्वयं विभाग की होगी।इस दौरान छत्तीसगढ़ीया क्रांति सेना दुर्ग ग्रामीण जिला अध्यक्ष ऋषि साहू, मीडिया प्रभारी सुभाष चन्द्र, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी उतई नगर अध्यक्ष राजेश जांगड़े, उपाध्यक्ष छत्रपाल, संगठन मंत्री मनीराम साहू, महामंत्री भीष्म देवांगन, घुघसीडीह प्रभारी मनीष ठाकुर, मंचादूर क्षेत्र सचिव रोहित साहू, मीडिया प्रभारी हर्षित चन्द्रकार, नागराज साहू, महिपाल जी, देवधर निर्मलकर एवं गोविंद निर्मलकर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्ट : गोपेश साहू