सिराली (हरदा),थाना सिराली में चलाए जा रहे नशा मुक्ति जनजागरण अभियान का आज समापन हुआ। इस अवसर पर थाना परिसर में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामवासी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पुलिस बल के सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में फैल रही नशे की बुराइयों के प्रति लोगों को जागरूक करना तथा विशेषकर युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना था।
थाना प्रभारी निरीक्षक आर. एस. तिवारी ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि "नशा व्यक्ति को ही नहीं, पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। इसे रोकने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं।" उन्होंने सभी से अपील की कि यदि किसी क्षेत्र में नशे की अवैध गतिविधियां चल रही हों, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।
इस दौरान कुछ समाजसेवियों ने भी अपने विचार साझा किए और नशा मुक्ति की शपथ ली।
कार्यक्रम के अंत में थाना परिसर में "नशा मुक्त ग्राम" की दिशा में काम करने की शपथ दिलाई गई और सभी को इस मुहिम का हिस्सा बनने का आह्वान किया गया।