दुकान में घुसकर मारपीट का जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपित गिरफ्तार, पाटन। थाना क्षेत्र का मामला - NN81
पाटन।। दिनांक 30.07.2025 को प्रार्थी चन्द्रशेखर देवांगन पिता स्व. पतिराम।देवांगन उम्र 57 वर्ष निवासी आजाद चौक पाटन जिला दुर्ग के लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि हेमंत कपड़ा बाजार भरर चौक कालेज रोड पाटन में काम करता है कि प्रतिदीन की तरह वह कपड़ा दुकान में काम कर रहा था कि शाम लगभग 05:00 बजे नशे की हालत में आरोपी सुर्य कुमार भारती उनके दुकान हेमंत कपड़ा बाजार दुकान के अंदर जबरन घुसकर प्रथम तल में जाकर प्रार्थी को अकारण ही मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने लगा जिसे देखकर वहां उपस्थित दुकान के संचालक तथा सहकर्मी योगेन्द्र सोनवानी एवं भरत लाल देवांगन द्वारा बीच बचाव करने पर उन्हे भी गाली गुप्तार कर हाथ मुक्का से मारपीट कर धक्का देकर हटाते हुये प्रार्थी चन्द्रशेखर को आरोपी सुर्य कुमार द्वारा घसिटते हुये दुकान के नीचे तल में लाकर मारपीट करते हुये गली दुकान के बाहर गली में लाकर गाली गुप्तार कर हाथ मुक्का से मारपीट कर गली में पड़े पत्थर उठाकर उसे जान से मारने की धमकी देने लगा जिसका पास के दुकानदारों द्वारा विडियों बनाने की बात कहने पर आरोपी प्रार्थी को छोड़ने तब प्रार्थी जान बचाकर वहां से भागने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है, मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग विजय अग्रवाल के निर्देश पर एवं अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जिला दुर्ग अभिषेक झा तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन जिला दुर्ग अनुप लकड़ा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी पाटन निरीक्षक अनिल कुमार साहू के कुशल नेतृत्व में थाना स्टाफ की टीम द्वारा आरोपी सुर्य कुमार भारती को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में सउनि लेखराम हरिवंश, प्र.आर. 156 लोकेश लहरी, आर. 1811 तारकेश्वर विश्वकर्मा का विशेष योगदान रहा।
Tags