लोकेशन राजगढ़ से पवन अहिरवाल की रिपोर्ट।
ब्यावरा : इस वक्त की बड़ी खबर जो की राजगढ़ जिले के ब्यावरा विधानसभा से आ रही है, जहा राष्ट्रीय राजमार्ग ए बी रोड पर अज्ञात वाहन द्वारा गर्भवती गौवंश को चोटिल कर दिया गया था जिसकी सूचना क्षेत्र वासियों द्वारा जिला अध्यक्ष हिंदू हेल्पलाइन रोहित शर्मा को दी गई जिसके तुरंत बाद शर्मा अपनी रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे एवं 1962 पशु चलित इकाई को सूचना से अवगत कराया, अभिलंब कार्रवाई को प्रगति देते हुए पशु चलित इकाई की टीम तुरंत मौके पर पहुंची एवं मरती हुई गौवंश को जीवन दान दिलाया इस पर जिला अध्यक्ष ने उपनिदेशक पशु पालन अधिकारी महिपाल सिंह कुशवाहा का भी धन्यवाद किया, एवं गुर्जर संप्रदाय के लोगों का भी आभार व्यक्त किया व लोगो को धन्यवाद दिया, आपको बता दें कि विगत कई वर्षों से निशुल्क एवं निस्वार्थ भाव से जिला अध्यक्ष रोहित शर्मा गौवंश की सेवा का कार्य करते आ रहे हैं, इसी का उन्होंने एक परिचय राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी दिया जिसमें गुर्जर संप्रदाय के लोगों ने भी अपनी-अपनी क्षमता अनुसार श्रमदान दिया शर्मा ने लोगों से अनुरोध किया है कि यातायात नियमों का पालन करें एवं गौवंश को चोटिल होने से बचाए, क्योंकि गौवंश सनातन धर्म का प्रतीक चिन्ह है गौवंश बचेगी तभी हम देश को हिंदू राष्ट्र बना पाएंगे, इसके बाद शर्मा ने नगर परिषद नगरीय प्रशासन जिला कलेक्टर एवं संबंधित सभी विभागों से भी अनुरोध किया कि जल्द से जल्द इस भीषण बारिश में त्वरित निर्णय गोवंशों को लेकर लिए जाएं, जिससे की जनहानि एवं गौवंश दोनों को ही बचाया जा सके इस मौके पर सर्जन सिंह गुर्जर, आजाद गुर्जर, धनराज गुर्जर, लखन चंद्रवंशी, डॉ नवीन सिरोठिया, आदिल खान, रामफूल लोधी, आनंद शर्मा एवं अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे