रंजित रक्षिये
भिवापूर
उमरेड भिवापुर मार्ग पर तेज गती से आ रहे ट्रक चालक ने अनियंत्रित
होकर सामने जा रही बाइक को पीछे से अपने चपेट ले लिया. इस हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई वहीं साथ में बैठा व्यक्ति घायल हो गया. घटना भिवापुर उमरेड मार्ग स्थित थूटानबोरी पुनर्वास परिसर में मंगलवार (5अगस्त) की शाम घटित हुई.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक अंशुल सर्जेराव वराडे 34 वर्ष मु वड़द तह. भिवापुर निवासी अपने साथ दीपक दर्शनकुमार सिन्हा गोंडखेरी (कलमेश्वर) के साथ बाइक क्र. एमएच 40/ बियू 9909 से भिवापुर की ओर रहे थे. इसी दौरान थूटानबोरी पुनर्वास परिसर में पीछे से आ रहे कंटेनर ट्रक क्र. एमएच 49 / बि जेड 0138 ने अनियंत्रित होकर चपेट में ले लिया. इस हादसे के बाद कंटेनर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही भिवापुर पुलिस मौके पर पहुंच गई . तथा दोनों को भीवापुर ग्रामीण अस्पताल रवाना किया गया. वहां चिकित्सक ने जांच कर अंशुल के मौत हो जाने की पुष्टि कर दी. तथा दूसरे घायल को प्राथमिक इलाज के बाद नागपुर रेफर कर दिया है. पुलिस ने अज्ञात कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. थानेदार जय निर्मल के मार्गदर्शन में भिवापुर पुलिस के अशोक सिंग ठाकुर तथा रमेश एडे और अधिक जांच कर रहे है.
दुर्घटना के लिए जिम्मेदार कंटेनर तथा क्षतिग्रस्त बाइक