Reported By : Ajay Kumar singh
सिद्धार्थ फॉउंडेशन द्वारा विदयार्थीयो का सन्मान समारोह संपन्न.:
कामण-चिंचोटी विभाग की मा. नगरसेविका सौ. प्रिती दिनेश म्हात्रे एवं मा. सरपंच ऍड. दिनेश हरेश्वर म्हात्रे के नेतृत्व मे दसवी, बारहावी, स्नातक विदयार्थीयो के सन्मान का आयोजन किया था उसमे 200 विदयार्थीयो को बॅग और सन्मान चिन्ह दे के सन्मानित किया गया इस अवसर पर मा. नगरसेवक सुनिल आचोळकर, चंदन भाई शिंगरे, संतोष आचोळकर, महादेव पाटील, रमेश जाधव, मनोहर म्हात्रे, महेश विरारकार, रवींद्र म्हात्रे, प्रकाश म्हात्रे, असलम शेख, डॉ. पठारे, मनोज मोर्या, आकाश गायकवाड, सौ. निकिता पाटील, उदयराज काम ण विभाग के ग्रामवासी उपस्तिथ थे कार्यक्रम संम्पन्न करणे के लिए संस्था के सचिव ऍड. जॉयसन परेरा, ऍड. रणजित हातकर, ऍड. रुपसिंग बन्सी, ऍड. शशिकांत, कल्पक म्हात्रे अनिकेत जाधव, दिपेश घरत, प्रजोत जाधव और पदाधिकारीयो ने परिश्रम लिया. कार्यक्रम का सूत्रसंचालन होनाजी मेस्त्री सर ने किया और संस्था के संस्थांपक अध्यक्ष ऍड. दिनेश म्हात्रे ने आभार प्रदर्शन किया.