Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

शाही सवारी का नगर के प्रमुख मार्गों पर जगह जगह मंच बनाकर पुष्प वर्षा कर हुआ स्वागत : NN81

 Reported By : Pradeep Bairagi 


शाही सवारी का नगर के प्रमुख मार्गों पर जगह जगह मंच बनाकर पुष्प वर्षा कर हुआ स्वागत : 

झारड़ा नगर में गांगी नदी के तट पर स्थित अति प्राचीन सोमेश्वर महादेव की शाही सवारी भादवा मास के प्रथम सोमवार को श्रद्धा शौर्य और शिवत्व के वैभव के साथ बड़ी धूमधाम से निकाली गई , सर्वप्रथम प्रातः सोमेश्वर महादेव मंदिर के महंत श्री श्री 1008 श्री पूर्णानंद जी भारती के सानिध्य में आकर्षक श्रृंगार एवं जलाभिषेक पूजन अर्चन किया गया जलाभिषेक,पूजन अर्चन के पश्चात भगवान सोमेश्वर महादेव मंदिर से फूलों से सजी पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले सोमेश्वर महादेव मंदिर को आकर्षक फूलों से डेकोरेशन एवं रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया था शाही सवारी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई मंदिर पर पहुंची जहां पर महा आरती की गई तत्पश्चात महा प्रसादी का वितरण किया गया शाही सवारी का नगर में सामाजिक ,धार्मिक , राजनीतिक एवं  व्यापारीगणों आदि के द्वारा जगह जगह मंच बनाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ,विभिन्न संगठनों द्वारा मंच बनाकर सवारी में आए  श्रद्धालुओं को अल्पाहार करवाया गया ,हजारों महिला ,पुरुष , और बच्चों ने भगवान सोमेश्वर महादेव के दर्शन एवं पूजन किया, शाही सवारी में शिव तांडव नृत्य के कलाकारों ने मन मोह लिया , आदिवासी नृत्य कलाकारों ने भी सुंदर प्रस्तुति दी ,कोटा से आई मनोरंजन, डांस पार्टी ने भी सुंदर प्रस्तुति दी इनकी प्रस्तुतियां देख नगरवासी भाव विभोर हो उठे 

बाहर से आए बैंड ने एक से एक शिव भजनों की प्रस्तुति दी जिससे श्रद्धालु भजनों पर भोले की भक्ति में थिरक रहे थे बजरंग व्यायाम शाला,आर्यवीर दल के पहलवानों ने एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन किया, बालिकाओं ने जोरदार तलवारबाजी दिखाई , आदि कार्यक्रम बाहर से आए कलाकारों ने प्रस्तुत किए जिससे पूरा नगर शिवमय हो गया इस शुभ अवसर पर बड़े श्री राम मंदिर के महंत मुकेश दास जी वैष्णव  एवं कुमावत मोहल्ला में स्थित श्री राम मंदिर के पुजारी जी प्रदीप वैष्णव ने भगवान शिवजी को पुष्प हार अर्पण कर भगवान की पालकी का भव्य स्वागत कर शिवजी की आरती कर भगवान शिव जी का आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर शाही सवारी में सोमेश्वर महादेव मंदिर समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes