माँ रेवती विश्वविद्यालय के प्रारंभिक सत्र एल•एल•बी एवं बी•एड कक्षा का शुभारंभ वृक्षारोपण करके किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षक मार्गदर्शक अभिषेक चौबे निर्देशन कनिका खरे समन्वयक कविता भावसार व समस्त स्टाफ एवं बच्चों का विशेष योगदान रहा!
बिनेका हाइ स्कूल विद्यालय के प्राचार्य श्री अजीत कुमार जैन श्री संजय तिवारी श्री पीके तिवारी सुरेंद्र बारिया व समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी गण शामिल हुए !!