Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर नंदेली भाठा मैदान सक्ती में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन - NN81




धनेश्वर साहू 

सक्ती, 31 अगस्त 2025// छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विगत दिवस सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा श्रीमती कमलेश जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में सामुदायिक भवन सक्ती में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। इसी क्रम में आज नंदेली भाठा मैदान सक्ती में विभिन्न खेल गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। जिसमे एसडीएम सक्ती श्री अरुण कुमार सोम सहित अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा मेजर ध्यानचंद और मां सरस्वती की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर खेल गतिविधियों का शुरुआत किया गया। नंदेली भाठा मैदान सक्ती में आज दौड़ प्रतियोगिता, रस्साकसी, कबड्डी, फुटबाल और वॉलीबॉल सहित विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न स्कूली बच्चों, युवाओं आदि प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।


        इस अवसर पर हुए 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता बालिका वर्ग में प्रथम खुशी खूंटे ग्राम नंदेली एवं द्वितीय प्रिंसी खलखो ग्राम बोरदा की बालिका विजेता रही, वहीं 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग प्रथम अंजन सारथी ग्राम अर्जुनी और द्वितीय हर्ष कुमार ग्राम अचानकपुर के बालक रहे, तो वहीं रस्साकसी बालक वर्ग में प्रथम अनुनय कॉन्वेंट स्कूल सक्ती और द्वितीय आईटीआई सक्ती के बालक रहे, रस्साकसी बालिका वर्ग में प्रथम कन्या शाला सक्ती (खुशी ग्रुप) और द्वितीय परमेश्वरी पब्लिक स्कूल सक्ती की बालिकाएं विजेता रही। इसी तरह कबड्डी बालिका वर्ग में प्रथम ग्राम सलनी एवं द्वितीय नन्दौरकला की बालिकाएं, बालक वर्ग में प्रथम ग्राम अर्जुनी और द्वितीय गोबरा के बालक विजेता रहें, इसी तरह वॉलीबॉल में बालक वर्ग में प्रथम ग्राम देवरी और द्वितीय ग्राम खैरा के बालक और फुटबॉल में बालिका वर्ग में प्रथम ग्राम रगजा एवं द्वितीय परमेश्वरी पब्लिक स्कूल सक्ती के बालिकाएं विजेता रहें। खेल प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिस पर विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। स्थानीय स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और खेल भावना का परिचय दिया। इस दौरान विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर एसडीएम सक्ती श्री अरुण कुमार सोम, खेल एवं युवा कल्याण विभाग अधिकारी श्री हरि पटेल, शिक्षक चंद्रप्रकाश तिवारी, शिक्षक राकेश जायसवाल सहित विभिन्न गणमान्य नागरिक, छात्र-छात्राएँ, जिला खेल संघ संस्थाओं के खिलाड़ी एवं पदाधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के पीटीआई, खेल प्रशिक्षकों एवं सहयोगी स्टाफ और विभिन्न खेल प्रतिभागी उपस्थित रहें।

        उल्लेखनीय है कि इस आयोजन का उद्देश्य खेल और फिटनेस गतिविधियों में जनभागीदारी को बढ़ावा देना और लोगों को खेलो के प्रति जागरूक करना है। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिले में 29 से 31 अगस्त 2025 तक विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिसके तहत आज 30 अगस्त 2025 को विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन नंदेली भाठा मैदान में किया गया। इसी क्रम में 31 अगस्त 2025 को सनडेज ऑन साइकल कार्यक्रम के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन बाजार चौक सक्ती से सेजेस सक्ती तक किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes