हरदा जिले कि सिराली।
नगर के मेन रोड स्थित बड़ा गणेश उत्सव समिति द्वारा इस वर्ष गणेश उत्सव बड़े ही धूमधाम और भव्यता से मनाया जा रहा है। समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रमों की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।गणेश उत्सव समिति से जुड़े सदस्य राहुल शाह, शिवदास गुर्जर, बबलू योगी, प्रशांत कुशवाहा, पवन विश्वकर्मा, नारायण कुशवाहा, सुमित कुशवाहा, नीरज योगी, पप्पू यादव, विक्की योगी, बालवीर उस्ताद और अजय इगले ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्सव के दौरान धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला जारी रहेगी।इसी क्रम में आगामी दिन शुक्रवार दिनांक 5 सितंबर को विशेष भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शिवपुरी से आई भजन मंडली एवं जयमलपूरा से आई भजन मंडली अपनी प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय बना देंगी।समिति ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस भक्ति रस से ओतप्रोत आयोजन का लाभ उठाएं और गणेश उत्सव की भव्यता को और बढ़ाएं
संवाददाता अनिल मालवीय