बबीना (झाँसी): थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पाण्डेय ने की।
उन्होंने आगामी गणेश चतुर्थी और बाराबफात पर्व को शांति व भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। थाना प्रभारी ने स्पष्ट कहा कि सभी आयोजन शासन की गाइडलाइन के अनुसार हों, कोई नई परम्परा न जोड़ी जाए और अफवाहों से बचा जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर का प्रयोग न किया जाए, अग्निशमन उपकरण की व्यवस्था रहे तथा विसर्जन और जुलूस मार्ग की जानकारी पुलिस को पूर्व में दी जाए।
थाना प्रभारी ने कहा कि "सभी नागरिक परस्पर सहयोग और समझदारी के साथ त्योहार मनाकर बबीना की गंगा-जमुनी परंपरा को और मजबूत करें।
"
बबीना संवाददाता आरिफ मंसूरी