महाराष्ट्र नंदुरबार (नवापुर) आरिफ गुलामनबी पिंजारी
आज तारीख 23 ऑगस्ट 2025 बरोज सनीचर मुकाबला जाती इम्तिहानात के लिए मोटीवेशनल व गाइडन्स प्रोग्राम और मिशन यूपीएससी इम्तेहान के कामयाब तल्बा की हौसला-अफ़ज़ाई और इनआमात की तक़सीम का प्रोग्राम बादशहा नगर हॉल नंदुरबार मे संपन्न हुवा
फ़ख़्र-ए-ख़ान्देश, रहनुमा-ए-क़ौम ओ मिल्लत जनाब करीम सालार और मिशन यूपीएससी टीम जलगांव
ने प्रोग्राम में आकर बच्चो की हौसला अफजाई की और अपने अपने तरीके से करिअर गायडियन्स के बारे मे तलबा व तालेबात की रहेनुमाई की
तल्बा की हौसला-अफ़ज़ाई के लिए ख़ास तआवुन जमीयत उलेमा नंदुरबार मौलाना अरशद मदनी नंदुरबार की तरफ़ से किया गया तल्बा की हौसला-अफ़ज़ाई और इनआमात शिमला *ग्रुप , बादशाह नगर नंदुरबार की तरफ़ से दिया गया प्रोग्राम को मुनकीद करणे मे जावेद अज़ीज़ बागबान सर (सचिव नंदुरबार जिल्हा तायक्वांदो असोसिएशन) अपनी मेहनत पेश की
सदर व अराकीने जमियाते उलमाए हिंद आरशद मदनी नंदुरबार के तमाम जिम्मेदारांन प्रोग्राम में शरीक रहे।
जमात ए उलमा हिंद के राजू ईनामदार , डॉ.जमील मंसूरी ,मुफ्ती शाहरुख हाफिज अकलाक,हाफिज सलमान जाविद बागबान सर,आरिफ गुलाब मंसूरी और दिग्गज लोग मौजूद थे।यह कार्यकम बादशाह नगर,नंदुरबार में था।