स्थान बाड़ी जिला रायसेन
बृजेश ठाकुर बाड़ी जिला रायसेन
बाड़ी,नगद भुगतान देने के बाद भी किसान परेशान रायसेन। जिले की बाड़ी तहसील बाड़ी में डबल लाक खाद गोदाम पर लंबे इंतजार के बाद पांच गाड़ी डीएपी खाली हुई । जैसे ही किसानों को डीएपी आने की जानकारी मिली तो बह रात तीन बजे से ही लाइन लगा कर बैठ गए और सुबह से किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी और जहां एक व्यक्ति खड़ा नहीं हो सकता बहां चार चार किसान एक के ऊपर एक चढ़कर पहले टोकन कटाने के लिए दिखाई दे रहे।
पत्रकारों को देखते ही किसानों ने अपनी बताते हुए भाजपा हाय हाय के नारे लगाए