संवाददाता
प्रदीप बैरागी झारड़ा
जिला उज्जैन
झारड़ा नगर मैं मंगलवार को युवाओं एवं धर्म प्रेमी भक्तों द्वारा दक्षिण भारत तिरुपति बालाजी, मल्लिकार्जुन, एवं जो भी रास्ते में तीर्थ आएंगे वहां के दर्शन का पुण्य लाभ भक्तों द्वारा लिया जाएगा तीर्थ यात्रा के लिए प्रस्थान के पहले युवाओं द्वारा सर्वप्रथम श्री खेड़ापति हनुमान जी महाराज के दर्शन कर श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कर श्री हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त कर यात्रा के लिए प्रस्थान हुए जिसमें भादवा के पूर्व सरपंच शेर सिंह जी राजपूत द्वारा बताया गया की यात्रा 10 से 12 दिन के बीच पूर्ण होगी जिसमें दशरथ सिंह जी पटेल झारड़ा, महेश जी विश्वकर्मा झारड़ा, रामदयाल जी कुमावत झारड़ा, कमलेश जी पांचाल झारड़ा, अशोक जी प्रजापत झारड़ा, नागेश्वर जी प्रजापत झारडा, दिनेश जी प्रजापत, कृपाल सिंह जी भादवा, अर्जुन सिंह जी भादवा , श्याम सिंह जी भादवा, शंभू सिंह जी घटिया साई दास, गोविंद सिंह जी घटिया साईदास , जीवन सिंह जी भादवा, अर्जुन सिंह जी परासलीआदि ने तीर्थ यात्रा में जाने के लिए बड़ चढ़कर भाग लिया श्री हनुमान जी महाराज जी की पूजा एवं श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर के पुजारी जी प्रदीप बैरागी द्वारा संपन्न कर बस तीर्थ यात्रा के लिए प्रस्थान हुई