संवाददाता प्रदीप शाक्य
तहसील नईसराय जिला अशोकनगर
एक पेड़ मां के नाम
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड अशोकनगर की सहयोगी संस्था जय मां करीला देवी जन शिक्षा सेवा समिति म्यांपुर द्वारा सोमवार को माननीय कलेक्टर महोदय के निर्देशन में एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत पीपल का पौधा बालाजी धाम म्यांपुर में लगाया गया इस अवसर पर जिला समन्वयक बद्री प्रसाद चौहान ने एक पेड़ मां के नाम की जानकारी दी तथा पूरे सिद्ध स्थान बालाजी धाम में पौधारोपण करने की बात कही तथा विकासखंड समन्वयक मनोज यादव ने भी पर्यावरण बचाने के लिए नवअंकुर सखी के माध्यम से घर-घर पौधा लगाने का आग्रह किया
पौधारोपण कार्यक्रम में में संस्था के अध्यक्ष विवेक रघुवंशी तथा प्रस्फुटन समिति म्यांपुर के अध्यक्ष अरुण रघुवंशी सहित संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे