उत्तर प्रदेश
दिलीप कुमार राव
न्यूज़ नेशन 81
बहराइच के तहसील मिहींपुरवा के बाढ़ प्रभावित गांवों में प्रशासन लगातार राहत कार्य में जुटा है। एसडीएम प्रकाश सिंह मंगलवार को ट्रैक्टर से बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों का हाल जाना और राहत सामग्री वितरित की।
थाना सुजौली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जंगल गुलरिया के तीन गांव सम्पत पुरवा, धरमपुर रेतिया और रामपुर रेतिया में एसडीएम ने प्रधान प्रतिनिधि शिव कुमार की मौजूदगी में पीड़ितों को घर-घर जाकर लंच पैकेट बांटे। पशुओं के लिए भी भूसा वितरित किया गया।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवागमन के लिए नाव और पांच स्टीमर की व्यवस्था की गई है। एसडीएम ने ग्राम पंचायत सुजौली के खैरी पुरवा, टिलवा और मुजवा गांव का भी निरीक्षण किया। इन गांवों में लंच पैकेट और राहत सामग्री वितरण की जिम्मेदारी लेखपाल टीम को सौंपी गई है।
एसडीएम प्रकाश सिंह ने बताया कि जंगल गुलरिया ग्राम पंचायत में एक हजार बाढ़ पीड़ित परिवारों को लंच पैकेट बांटे गए हैं। पीड़ितों के लिए राशन किट का भी इंतजाम किया गया है। जिन लोगों के घर पूरी तरह पानी में डूब चुके हैं, उनके लिए आनंद नगर के सरकारी स्कूल में शरणालय बनाया गया है।
प्रशासन ने ग्राम विकास अधिकारी, लेखपाल, पशु चिकित्सक समेत अन्य विभागों के कर्मचारियों को प्रभावित गांवों में तैनात किया है। प्रशासन की टीम लगातार बाढ़ पीड़ितों तक मदद पहुंचा रही है।