Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

शाहगंज पुलिस को अवैध शराब जप्त करने में मिली बड़ी सफलता - NN81



थाना शाहगंज 

दिनांक 02/08/25

गजेंद्र भार्गव बुधनी


जिला सीहोर के पुलिस अधीक्षक  दीपक कुमार शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत द्वारा जिले में अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी निर्देशानुसार, एसडीओपी बुदनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी शाहगंज निरीक्षक दिनेश सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रभावी कार्यवाही की गई।


दिनांक 02/08/2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सफेद रंग की हुंडई आई-10 कार क्रमांक DL-4C/AP-4489 में अवैध शराब लेकर भोपाल की ओर से आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम खटपुरा, भोपाल-शाहगंज मुख्य मार्ग पर उक्त वाहन को रोका गया।


तलाशी लेने पर वाहन की डिग्गी में प्लास्टिक की चार सीलबंद बोरियों में कुल 400 क्वार्टर गोवा व्हिस्की (प्रत्येक 180 मि.ली.), कुल 72 लीटर, जिसकी अनुमानित कीमत ₹44,000/- है, बरामद की गई।


वाहन चालक ने अपना नाम दिनेश पिता सुन्दरलाल सैनी, उम्र 41 वर्ष, निवासी ग्राम सूदोन, थाना शाहगंज, हाल निवासी बनेटा प्लॉट, शाहगंज बताया। शराब के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे जाने पर वह प्रस्तुत नहीं कर सका।


प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बुधनी में प्रस्तुत किया गया। घटना में प्रयुक्त वाहन को भी जप्त कर लिया गया है।



संपूर्ण कार्यवाही में योगदान देने वाले अधिकारी/कर्मचारी:

निरीक्षक दिनेश सिंह चौहान

सउनि घनश्याम दांगी

प्रआर. 184 देवेन्द्र सिंह

आर. 702 दिनेश गठोले

आर. 860 हर्षित मालवीय

आर. 699 राकेश ठाकुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes