Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

समय सीमा की बैठक मुख्यमंत्री घोषणा के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें - कलेक्ट-NN81


लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़ 

संवाददाता खुमेश यादव

नारायणपुर, 19 अगस्त 2025// जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समय-सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई और स्वीकृत विकास एवं निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ममगाईं ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत स्वीकृत आवासों की भौतिक प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने नक्सल पीड़ित पुनर्वास योजना के तहत आवास प्रदाय के लिए स्वीकृत प्रकरणों पर भी तेजी से अमल करने को कहा। उन्होंने बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पीडीएस भवनों के निर्माण कार्य, सीएसआर के तहत् स्वीकृत परियोजनाएं, विशेष केंद्रीय सहायता मद से जनपद पंचायत नारायणपुर एवं ओरछा क्षेत्र में स्वीकृत कार्यों, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा और क्रेडा के माध्यम से संचालित योजनाएं तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की प्रगति की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, परिवारों के समावेशन, अमृत सरोवर योजना, वन अधिकार पत्रों के डिजिटलाईजेशन एवं नामांतरण, तथा आश्रम छात्रावासों के निरीक्षण प्रतिवेदन की अद्यतन स्थिति पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं अबुझमाड़ विकास अभिकरण मद के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की प्रगति पर संतोष जताते हुए शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने को कहा। साथ ही प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत चल रही त्वरित गतिविधियों की सेच्यूरेशन स्थिति तथा बहुउद्देशीय केंद्रों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत स्कूलों में चल रहे मरम्मत कार्यों की प्रगति तथा कक्षा 01 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को जारी जाति, निवास, आय एवं जन्म प्रमाण पत्रों की स्थिति की भी जानकारी ली। इसके अलावा उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की प्रगति, तथा जिले में संचालित विद्यालयों की आधारभूत सुविधाएं जैसे खेल मैदान, शौचालय, पानी एवं विद्युत व्यवस्था को यथाशीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणा के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रंजत जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले के कर्मचारियों का पेंशन एवं विभागीय जांच के प्रकरणों को समय सीमा में निराकरण करने और शासकीय कार्यालयों के पुराने दस्तावेजों एवं पुराने सामग्रियों को निष्प्रायोजित करने तथा विभिन्न मदों के स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने निर्देशित किया है।

बैठक में शहरी एवं ग्रामीण आयुष्मान कार्ड वितरण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, पोषण पुनर्वास केंद्र, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना तथा राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। कलेक्टर ममगाईं ने अधिकारियों से इन योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन की अद्यतन जानकारी ली और यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ समय पर प्राप्त हो। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों की संख्या, महतारी वंदन योजना एवं नोनी सुरक्षा योजना में पंजीकृत हितग्राहियों की जानकारी लेकर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर ममगाईं ने आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय एवं पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि इन मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बैठक में सामाजिक सहायता कार्यक्रमों के तहत संचालित पेंशन योजनाओं में पंजीकृत हितग्राहियों की संख्या, राशन कार्ड ई-केवाईसी, धान खरीदी की प्रगति, खाद्यान्न भंडारण एवं वितरण व्यवस्था तथा उचित मूल्य दुकान भवनों के निर्माण की स्थिति की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने बारदाना एकत्रीकरण की प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, कृषक पंजीयन अभियान, किसान क्रेडिट कार्ड और सहकार से समृद्धि योजना के अंतर्गत एम-पैक्स, डेयरी, मत्स्य, तथा वनोपज सोसाइटियों के गठन की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही कलेक्टर ने तालाब पट्टा प्रदाय की स्थिति तथा मिल्क रूट संचालन की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिएउन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, वार्ड क्रमांक 08 में स्थित देव तराई एवं सागर तालाब के सौंदर्यीकरण, हर घर जल प्रमाणित ग्रामों, पीएम जनमन अंतर्गत सामुदायिक जल प्रदाय योजना एवंज ल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य की स्थिति, रैन वाटर हारवेस्टिंग, नियद नेल्लानार योजनाअंतर्गत नवीन पुलिस कैम्पों में विद्युत व्यवस्था, शासकीय भवनों में स्मार्ट मीटर, स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युतीकरण, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कार्यों, कोहकामेटा में तहसील कार्यालय भवन निर्माण कार्य, लंबित राजस्व प्रकरणों एवं राजस्व न्यायालयवार की साप्ताहिक प्रगति, अनुकम्पा नियुक्ति, विभागीय जांच, आगामी माह में सेवानिवृत्ति होने वाले पेंशन प्रकरणों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश जिला कोषालय अधिकारी को दिये। कलेक्टर ममगाईं ने मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने नवीन स्थापित मोबाईल टावर, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत स्वीकृत एवं अनुशंसित कार्यों की अद्यतन जानकारी ली।बैठक में अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, डीएसपी परवेज कुरैशी, एसडीएम अभयजीत मण्डावी, डॉ. सुमित गर्ग, डिप्टी कलेक्टर दुष्यंत कीर्तिमान कोशले, सौरभ दीवान, सहायक आयुक्त अदिवासी विकास विभाग डॉ. राजेन्द्र सिंह, जनपद सीईओ सुनिल सोनपिपरे, लोकेश चतुर्वेदी सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes