(रिपोर्ट- नेहाल अख्तर)
बलिया रसड़ा : श्री गोविंद शाह बाबा मेला प्रांगण गौरा में बुधवार को श्री पंथी बाबा विराट कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ जिसमें जनपद से आए दो दर्जन की संख्या में पहलवानों ने जोर आजमाईश कर अपने जौहर का प्रदर्शन किया। इस कुश्ती दंगल का शुभारंभ मुख्य अतिथि महांडलेश्वर कौशलेंद्र गिरी ने विशिष्ट अतिथि सुभासपा के प्रदेश महासचिव शिवेंद्र बहादुर सिंह तथा कार्यक्रम संयोजक ग्राम प्रधान गोविंद राजभर के साथ पहलवानों से हाथ मिला कर व उनका माल्यार्पण कर के किया। इस प्रतियोगिता में वैसे तो अधिकांश कुश्तियां बराबरी पर रहीं किंतु बलिया के नरला गांव के प्रधान दिनेश व जहुराबाद गाजीपुर के पहलवाल उमेश के बीच की कुश्ती काफी रोमांचकारी रही जिसे दर्शकों ने काफी सराहा। महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरी व शिवेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि खेल-कूद में कुश्ती का अपना विशेष महत्व है। प्रतिभागी युवाओं को हार-जीत से उपर उठकर अपने कौशल का प्रदर्शन करते रहना चाहिए। इस मौके पर दिनेश राजभर, अजीत प्रधान, सत्या सिंह, अंशु राजभर, टुना बाबा आदि मौजूद रहे।