Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्या, दिलाया जल्द निराकरण करने का भरोसा : NN81

 Reported By : Khumesh Yadav 


जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्या, दिलाया जल्द निराकरण करने का भरोसा : 

नारायणपुर, 11 अगस्त 2025// कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगों से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने भरोसा दिलाया एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आज जनदर्शन में शिवनाथ गोटा ग्राम गरांजी द्वारा बिजली आपूर्ति समस्याओं, भूपेश मनहर वाहन चालक भार मुक्त करने, समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत मण्डाली तहसील ओरछा द्वारा राशन कार्ड नहीं बनने, बलीराम पोयाम ग्राम पंचायत पोचावाड़ा विकासखण्ड ओरछा द्वारा नर्सिंग कोर्स हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने, सुनता, मंगली, बसंती, वनिता ग्राम कुतुल धुरबेड़ा द्वारा छात्रावास में रहने, समस्त अतिथि शिक्षक जिला नारायणपुर द्वारा अतिथि शिक्षको के मानदेय वृद्धि संबंध, सचिव प्राचार्य शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर द्वारा जर्जर शौचालय को मरम्मत करने, रूपेश कुमार देवांगन सचिव मालक परिवहन संघ नारायणपुर द्वारा मालक परिवहन संघ के अध्यक्ष द्वारा किये गये निष्काशन और ट्रकों को ब्लेक लिस्ट की लिखित आदेश की प्रति दिलाने, रोशनलाल दुग्गा शिक्षक एल.बी. उच्च प्राथमिक शाला थुलथुली द्वारा युक्तियुक्त करण स्थानान्तरण करने, अर्जुन देवांगन सदस्य मालक परिवहन संघ नारायणपुर द्वारा परिवहन संघ के अध्यक्ष के द्वारा बिना लिखित सूचना दिये बगैर और विना आरोपी साबित हुए बिना ही संघ से निष्कासित करने, ज्ञान सिंह मण्डावी प्राथमिक शाला मुरहापदर द्वारा अतिशेष शिक्षक के रूप में जिला मुख्यालय के पास पोस्टिंग देने, खुमेश यादव अध्यक्ष यादव समाज परगना छोटेडोंगर द्वारा सामुदायिक वन भूमि पट्टा देने, सोनसिंह कोर्राम जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 16 छोटेडोंगर द्वारा छोटेडोंगर क्षेत्र की समस्याओं एवं मांग, समस्त ग्रामवासी ग्राम गोंगला द्वारा शिक्षक मांग, समस्त ग्रामवासी ग्राम गोंगला द्वारा स्कूल एवं आंगनबाड़ी की जगह के लिए आवेदन, रूमीला मांझी ग्राम छोटेडोंगर द्वारा आगनबाड़ी सहायिका पद पर स्थानीय बेरोजगार को आंगनबाड़ी केन्द्र प्लाटपारा में नियुक्ति, सपन कुमर भद्र कुम्हारपारा द्वारा पोटाकेबिन ओरछा के बिदेंश प्रधान द्वारा पोटाकेबिन ओरछा उपयोग हेतु क्रय की गई सामग्री का भुगतान दिलाने, महेश कोर्राम ग्राम धौड़ाई द्वारा सहकारी समिति धौड़ाई द्वारा खाद्य की राशि की वसूली एंव राशि वापस कराने, स्वेता देवांगन सिंगोड़ी तराई द्वारा जितेन्द्र कुमार साहू सहायक ग्रेड 3 कार्यालय श्रम पदाधिकारी जिला नारायणपुर से मेरे 40 हजार रुपये वापस दिलाने, जयसिंह नेताम वार्ड पंच ग्राम पंचायत पल्ली द्वारा निर्माण कार्यों की मांग, देड़राम ग्राम पटेल एंव समस्त ग्रामवासी धौड़ाई द्वारा ग्राम मड़ागड़ा फारेस्ट बिट कक्ष क्रमांक आरएफ 2303 में किसानों के द्वारा अतिक्रमण कर कास्त भूमि पर फलदार पौधा रोपड़ करने, अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष शीतला मां ग्राम स्व सहायता समूह पालकी द्वारा पुसागांव गोठान में कार्य अवलोकित गतिविधि संचालित करने, पालकी ग्राम पंचायत द्वारा उपस्वास्थ्य केन्द्र पालकी को पुनः पालकी में संचालित करने, परमेश उईके तत्कालिन सरपंच ग्राम पंचायत बागडोंगरी द्वारा सी.सी सड़क निर्माण कार्य की राशि दिलाने एवं अध्यक्ष भारतीय किसान संघ नारायणपुर द्वारा खाद्य माफियाओं पर कार्यवाही एवं सहकारी समितियों में खाद्य का पर्याप्त भण्डारण तथा कृषि पंपों हेतु निर्बाध विद्युत आपूर्ति के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार जनदर्शन में 25 प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes