Reported By : Aman Khan inklabi
नगर परिषद के अध्यक्ष एवं सीएमओ ने नियम ताक पर रख चलाई मनमर्जी :
सुठालिया नगर परिषद में नियम नहीं चलते,चलती हे तो सिर्फ मनमर्जी, चाहे वह नगर पालिका के सी एम ओ रईस खान हो या नपा अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीबाई लोधी हो जब स्वतंत्रता दिवस समारोह की बैठक सोमवार को नगर के 15 पार्षदों नपा अध्यक्ष नपा उपाध्यक्ष नपा सी एम ओ सहित बैठक अध्यक्ष के द्वारा बुलाई गई, लेकिन मेहमान तो आए लेकिन मेजबान कही नजर नहीं आए,वही अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया बैठक का नेतृत्व।
सी एम ओ रईस खान की मौजूदगी में सरकार के नियमों को ताक पर रखकर ली बेठक
शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाने पर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म है यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।