लोकेशन राजस्थान जयपुर रिपोर्टर रोहित कुमार सिंधी
दोस्तों नमस्कार आगरा रोड से खो नागोरियान होते हुए जगतपुरा के लिए जाने वाला रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है रिजवा मस्जिद करीमनगर आम रोड पर पानी भरा हुआ है नगर निगम का नाला बंद है प्रशासन को कई बार अवगत कराया कई बार शिकायत की नगर निगम का नाला जहां पर रहीस नाम के व्यक्ति ने सरकारी बोरिंग कर रखा है वह नाला 60 फिट चौड़ा हैं यह नाला नूरानी मस्जिद से निकल कर खानियों से आने वाले नाले में मिलता है
प्रशासन नगर निगम और जेडीओ अधिकारी की मिलिभगत से आज इस नाले पर आबादी बस चुकी है खो नागोरियान क्षेत्र में करीबन तीन नाले निकलते हैं तीनो नालो पर आबादी बस चुकी है नाले बंद हो चुके हैं जिसके कारण आम रोड पर पानी भरा रहता है आने-जाने वाले सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मगर प्रशासन अपनी आंखें बंद करके बैठ गया है विधायक भी यहां पर ध्यान नहीं दे रहा है जबकी बगरू विधानसभा क्षेत्र से विधायक कैलाश वर्मा राजस्थान सरकार बीजेपी से विधायक हैं राजस्थान में बीजेपी सरकार बड़े-बड़े वादे करके आई थी सबका साथ सबका विकास लेकिन विकास के नाम पर जनता को परेशान किया जा रहा है कहीं से कहीं तक कोई विकास नजर नहीं आ रहा है