संवाददाता - संजय रिछारिया
कस्बा गरौठा में 4 अगस्त सोमवार को एरच की वेतवत्री ( बेतवा ) नदी से गरौठा के शिव मंदिर नदी पार होने वाली भव्य कावड़ यात्रा का आज उपजिलाधिकारी सुनील कुमार और नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार मिश्रा द्वारा व्यवस्थाओं का संपूर्ण जायजा लिया । जिसमें प्रमुखता से आने जाने वाले सड़क ,विद्युत ,ओर पानी आदि के साथ साथ नदी पार शिव मंदिर पहुंचकर वहां पर भी व्यवस्थाओं को परखा गया । जिससे किसी भी कावड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े ।उपजिलाधिकारी गरौठा ने संपूर्ण व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए ।। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गरौठा बलिराज शाही के साथ साथ पुलिस प्रशासन और नगर पंचायत के कर्मचारी गण मौजूद रहे ।।