(ब्यूरो रिपोर्ट दिल्ली - NN81)
दिल्ली में मेट्रो किराया बढ़ने के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, वापस लेने की मांग
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की ओर से हाल ही में किए गए किराया बढ़ोतरी के फैसले के खिलाफ छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. मंगलवार को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) की अगुवाई में विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्रों ने डीएमआरसी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और तुरंत किराया वापसी की मांग की.
डीएमआरसी ने सोमवार को लगभग आठ साल बाद यात्री किरायों में संशोधन किया है. अधिकारियों के मुताबिक, यह बढ़ोतरी दूरी के हिसाब से 1 रुपये से 4 रुपये तक है. डीएमआरसी का कहना है कि कोविड-19 महामारी के नुकसान, कर्ज चुकाने और रखरखाव की लागत को देखते हुए यह कदम उठाना पड़ा.