Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

गौवंश की हत्या का सनसनीखेज मामला, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार -NN8

संवाददाता कृष्णा कुमार

सूरजपुर


सूरजपु
र जिले के भैयाथान क्षेत्र के ग्राम डालाबहरा में गौवंश की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी अभी फरार है। घटना 3 अगस्त 2025 की रात करीब 10 बजे की है, जब ग्राम डालाबहरा निवासी अशोक बसोर और महेंद्र बसोर ने मांस खाने के उद्देश्य से एक आवारा गाय को काटा। ग्रामीण दोस्ताना बसोर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गौवंश के अवशेष और हत्या में प्रयुक्त टांगी व गडासा बरामद किया। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक आईपीएस प्रशांत ठाकुर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना झिलमिली पुलिस ने जांच शुरू की। पशु चिकित्सा अधिकारी से गौवंश अवशेषों का पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों आरोपियों, अशोक बसोर  और महेंद्र बसोर  को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। दोनों ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि तीसरे आरोपी बसंत बसोर के साथ मिलकर उन्होंने गाय को काटा था, लेकिन किसी के आने की आहट पर वे मौके से भाग गए। पुलिस ने आरोपियों के कबूलनामे के आधार पर टांगी और गडासा जब्त कर लिया। बहरहाल सूरजपुर पुलिस टीम ने मामले में आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। फरार आरोपी बसंत बसोर की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes