संवाददाता कृष्णा कुमार
सूरजपुर छत्तीसगढ़/सूरजपुर तूरिया पारा शासकीय आवास का ताला तोड़ कर घर के अंदर रखे सोने का आभूषण वह नगद रुपए चोरी कर ले गए। दिनांक 31/8/2025 को दोपहर 2 बजे अपने घर को ताला बंद कर के अपने गृह निवास गोविंदपुर परिवार सहित गया। रात को करीब 10 बजे गृह ग्राम से वापस तूरीया पारा सूरजपुर आया तो देखा कि मेरे घर का मेन गेट का ताला टूट कर कुंडी में लटका हुआ है। देखा तो आलमारी में रखे समान फर्स पर बिखरा हुआ है। बेडरूम के आलमारी में रखे सोने का आभूषण( 1) मंगलसूत्र कीमत करीब 40,040 / (2)सोने का चूड़ी एक जोड़ी कीमत करीब 68,450/( 3)सोने का लटकन नाक का किल 3 नग कीमत करीब 57,980/( 4) सोने का मांग टिका कीमत करीब 12000 रूपये। ( 5)सोने का अंगूठी 11,875 (6)सोने का नथिया कीमत करीब 27,450
आभूषण 2.25000,795/रूपये व नगदी रकम 1,00000 /रूपये कुल 3,25,795/ रूपये का अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है।