मैहर (कमलेश पांडेय)
रामनगर अंग्रेजी और देसी शराब की दुकान में हो रही अवैध पैकारी को रामनगर नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती दीपा मिश्रा ने रामनगर थाने*में दिया आवेदन पैकारी बंद होने का
शराब की पैकारी को रोकने त्वरित कार्यवाही के लिए पुलिस प्रशाशन को पत्राचार कर अवगत कराया यदि प्रशाशन कार्यवाही करने पर कोताही बरते हैं तो समस्त नगर वासियों द्वारा पैकारी के खिलाफ बृहद रूप से आंदोलन किया जाएगा
रामनगर नगर परिषद के पहली एक ऐसी अध्यक्षा है जिन्हें नशा के खिलाफ मोर्चा खोला है बहुत ही सराहनीय पहल है ऐसे जनप्रतिनिधि का होना समाज के लिए बहुत जरूरी है
रामनगर मे अंग्रेजी और देसी शराब की दुकान में ठेकेदार द्वारा मनमानी रेट में शराब की बिक्री की जाती है जिस देसी शराब का रेट 65 से ₹70 है उसको ₹90 में बिक्री की जा रही है
और जिसका रेट है 80 से 90 रुपए है उसको 110 में बिक्री की जाती है इसी तरह अंग्रेजी शराब का भी रेट से ऊपर बिक्री की जा रही है
6 महीने बीत जाने के बाद भी आज तक दुकान में रेट सूची चश्पा नहीं हुई है
शासन प्रशासन को रामनगर शराब की दुकान में हो रही मनमानी कठोर कदम उठाना चाहिए और दुकान में कार्यवाही करना चाहिए👇