UP - 9वीं की छात्रा को 01 महीने में 09 बार डसा
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में भैंसहापर गांव की रहने वाली 15 वर्षीय रिया मौर्य कक्षा 9वीं की छात्रा है, उसे पिछले एक महीने में 9 बार सांप डस चुका है. लगातार हो रही इस घटना से पूरा परिवार दहशत में है, वहीं गांव में भी भय का माहौल बना हुआ है. रिया के पिता राजेंद्र मौर्य के बताया कि , 22 जुलाई 2025 को खेत जाते समय पहली बार सांप ने उनकी बेटी को डसा था. उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद वह ठीक हो गई. लेकिन कुछ ही दिनों बाद यह सिलसिला फिर शुरू हो गया.