Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 : नारायणपुर में स्कूल शिक्षा विभाग का विशेष पखवाड़ा कार्यक्रम जारी



लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़ 

संवाददाता खुमेश यादव 


पुस्तक वाचन से क्विज तक, छात्रों की प्रतिभा से सजा रजत महोत्सव

नारायणपुर, 1 सितंबर 2025 // छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे प्रदेश में “छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025” मनाया जा रहा है। यह आयोजन 15 अगस्त 2025 से प्रारंभ होकर 6 फरवरी 2026 तक चलेगा। इसी क्रम में स्कूल शिक्षा विभाग नारायणपुर द्वारा 28 अगस्त से 7 सितंबर तक जिले की सभी शासकीय और अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में विशेष पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक पटेल को नोडल अधिकारी एवं डीएमसी समग्र शिक्षा श्री जी. बी. एस. रेड्डी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।


इस पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत 28 अगस्त को सामूहिक पुस्तक वाचन से हुई, जिसमें विद्यार्थी, पालक, जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद और भूतपूर्व छात्र बड़ी संख्या में शामिल हुए। 29 अगस्त को स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता और दीवार पत्रिका का विमोचन किया गया। 30 अगस्त को सभी स्कूलों में अपनी उपलब्धियों और प्रगति को दर्शाती प्रदर्शनी लगाई गई। 31 अगस्त को आयोजित एल्यूमिनी बैठक में वर्ष 2000 के बाद पढ़ चुके भूतपूर्व विद्यार्थियों ने संस्मरण साझा किए और विविध गतिविधियों में भाग लिया।


1 सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्रीमती रीता मंडल ने उच्च प्राथमिक शाला बंगला पारा पहुँचकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंतर्गत आगे भी सांस्कृतिक, बौद्धिक और शारीरिक प्रतियोगिताओं की श्रृंखला जारी रहेगी, जिसका उद्देश्य न केवल विद्यार्थियों में रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना है बल्कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति और गौरवशाली परंपरा को नई पीढ़ी तक पहुँचाना भी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes