रिपोर्ट-मनोज मिश्रा
जनपद लखीमपुर खीरीथाना भीरा पर थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया जिसमे कुल 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए,जिसमे 01 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जबकि 06 प्रार्थना पत्र जमीनी विवाद/लेनदेन से संबंधित है। जिनके निस्तारण हेतु संबंधित को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु मुनासिब हिदायत देते हुए अवगत कराया गया।थाना दिवस का आयोजन तहसीलदार पलिया के नेतृत्व में किया गया,जिसमे थाना भीरा के समस्त अधिकारी व तहसील पलिया व तहसील गोला के राजस्व कर्मी (कानूनगो,लेखपाल) उपस्थित रहे।