रिपोर्टर :- संजु बैरागी
एंकर :-दंतेवाड़ा जिले के पुलिस विभाग में पदस्थ (सऊनि) सोमलाल नाग की बेटी तनुजा नाग का हाल में जारी पीएससी चयन सूची में सहायक संचालक आदिम जाति कल्याण विभाग के पद पर चयन हुआ। तनुजा नाग का चयन होने पर पुलिस अधीक्षक गौरव राय (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राम कुमार बर्मन वा पुलिस परिवार की ओर से बधाई एवम शुभ कामनाएं दी।