यूपी फर्रुखाबाद से कल रात को बड़ी ख़बर निकल कर आ रही है। एक अज्ञात बाहन कि टक्कर से मोटर साइकिल सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। यह घटना बारिश के मौसम में बरेली इटावा हाईवे पर जोरदार टक्कर हो गई। सूचना पर पहुंची चीता मोबारल पुलिस ने सब को कब्जे में लेकर अस्पताल में ले गए। सब की अभी तक शिनातत नही हो पाई। यह घटना माई कार शोरूम के सामने की है।
व्यूरो चीफ़
अनिल कुमार