एक अज्ञात बाहन कि टक्कर से मोटर साइकिल सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई

Notification

×

Iklan

एक अज्ञात बाहन कि टक्कर से मोटर साइकिल सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई

12/09/2023 | सितंबर 12, 2023 Last Updated 2023-09-12T05:05:52Z
    Share on

 


यूपी फर्रुखाबाद से कल रात को बड़ी ख़बर निकल कर आ रही है। एक अज्ञात बाहन कि टक्कर से मोटर साइकिल सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। यह घटना बारिश के मौसम में बरेली इटावा हाईवे पर जोरदार टक्कर हो गई। सूचना पर पहुंची चीता मोबारल पुलिस ने सब को कब्जे में लेकर अस्पताल में ले गए। सब की अभी तक शिनातत नही हो पाई। यह घटना माई कार शोरूम के सामने की है।

 व्यूरो चीफ़

                अनिल कुमार