*16 एवं 17 सितम्बर को गुना आयेगी जन आशीर्वाद यात्रा*
लोकेशन गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट
*जन आशीर्वाद यात्रा 16 को म्याना के लहरघाट आगमन पर होगी भव्य अगवानी*
*यात्रा में केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का मिलेगा मार्गदर्शन*
गुना। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा पांच चरणों में निकल रही हे और यात्रा को मिल रहा अभूतपूर्व जन समर्थन मिल रहा है। सही मायने में जो काम करते हे वही जानता से आशीर्वाद के हकदार हे। और प्रदेश में बड़ी संख्या में लोगों का आशीर्वाद जन आशीर्वाद यात्रा में हमारे को जनता द्वारा मिल रहा है। मध्य प्रदेश में एक साथ पांच स्थानों से शुरू हुई जन आशीर्वाद यात्रा का आज 10 वा दिन है । इन 10 दिनों में जन आशीर्वाद यात्रा को जो अभूतपूर्व जन समर्थन प्रदेश की जनता का मिल रहा है, उसे देखकर कांग्रेस में बौखलाहट नजर आ रही है। ग्वालियर संभाग की यात्रा श्योपुर से शुरू होकर 16 सितंबर को गुना जिले की सीमा लहर घाट में दोपहर पोने दो बजे प्रवेश करेंगी और यह यात्रा म्याना, भदौरा, ऊमरी, होते हुए गुना जिले की चारों विधान सभाओं में घूमकर जनता का आशीर्वाद लेगी। उक्त बात मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ब्रजगोपाल लोया ने गुना जिले में 16 एवं 17 सितंबर को आने वाली जन आशीर्वाद यात्रा के दो दिन पूर्व स्थानीय सर्किट हाउस गुना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पत्रकार वार्ता में कही। पत्रकार वार्ता में जन आशीर्वाद यात्रा के जिला प्रभारी इंजी ओ एन शर्मा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली मुख्य रूप से उपस्थित रहे। यात्रा प्रभारी श्री शर्मा ने गुना जिले में जन आशीर्वाद यात्रा के आगमन पर रूट की जानकारी दी। और यात्रा का जगह जगह स्वागत द्वारा और पुस्प वर्षा से यात्रा का स्वागत आदि पर प्रकाश डाला। प्रदेश प्रवक्ता ब्रजगोपाल लोया ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि 10 दिनों से मध्य प्रदेश के विभिन्न अंचलों से होती हुई जन आशीर्वाद यात्रा लगातार आगे बढ़ रही है । इसको जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है । भाजपा की सरकार ने गरीब कल्याण के जो कार्य किए हैं,जिससे प्रदेश के गरीबो का जीवन स्तर ऊपर उठा है । आज प्रदेश में चल रही जन आशीर्वाद यात्रा में रोजाना 1 लाख से अधिक नागरिको से प्रतिदिन प्रति यात्रा में संपर्क हो रहा है । जनता भी उसका भव्य स्वागत कर इस बात पर मोहर लगा रही है कि भारतीय जनता पार्टी ने गरीब कल्याण के, विकास के, और गरीब कल्याण के कार्यो से जनता खुश है, तथा आने वाले चुनाव में भी वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार को देखना चाहती है । ब्रजगोपाल लोया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार अंत्योदय को लेकर कार्य कर रही है,योजनाए बनातीं है, उनको गरीबो तक पहुचती है, जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, महिला सशक्तिकरण को लेकर लाडली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना,उज्ज्वला योजना वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान योजना, जैसी अनेकों योजनाओ से आज ग्राम ग्राम में जो लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते थे, आज उनका जीवन स्तर उठाने का काम अगर किसी ने किया है तो वो भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार का लक्ष्य सेवा सुशासन और स्वराज है। आज मध्य प्रदेश में 1.36 करोड़ परिवार ऐसे है जो आज गरीबी की रेखा से ऊपर उठे हैं । यह सब मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए गरीब कल्याण के कार्यों का ही सुखद परिणाम है । आज देश में 5 करोड लोगों को निशुल्क खाद्यान्न प्राप्त हो रहा है, 44 लाख हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान प्राप्त हुए है। उज्ज्वला योजना के तहत 82 लाख कनेक्शन दिए गए हैं और अब इन उज्ज्वला योजना की हितग्राही बहनों को 450 रुपए में गैस का सिलेंडर दिया जाएगा। जिसकी घोषणा हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा की गई है तथा इसके फॉर्म भरने भी शुरू होंने वाले है। प्रदेश में लाडली बहना योजना जो महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की ओर सरकार का एक बड़ा कदम है । उन्हें प्रति माह ₹1000 की राशि 3 माह से प्राप्त हो रही है । अभी तक इन तीन माह में मध्य प्रदेश के अंदर एक करोड़ 25 लाख महिलाओं के खाते में 3600 करोड़ की राशि पहुंचाई गई है । अब अक्टूबर माह में इन महिलाओं के खाते में 1250/- रुपए की राशि भेजी जाएगी तथा यह बढ़ते बढ़ते 3000 तक पहुंचेगी । वही अभी हाल ही में रक्षाबंधन के त्योहार पर मुख्यमंत्री जी ने मध्यप्रदेश की समस्त लाडली बहनों को उनके खातों में ₹250 रुपये की सम्मान निधि डालकर एक भाई होने का फर्ज निभाया । उन्होंने ने कहा कि जब 2003 में मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई थी तब इस प्रदेश की पहचान गड्ढे वाला प्रदेश,बीमारू प्रदेश,बिजली की समस्याओं से जूझता प्रदेश, जल संकट से जूझता प्रदेश, के रूप में जानी और पहचानी जाती थी। 2003 से लेकर 2023 इन 20 वर्षों में से लगभग साढे 18 साल मध्य प्रदेश को भाजपा ने,हमारी सरकार ने प्रदेश को बीमारू राज्य से आज विकासशील राज्य की श्रेणी में लाकर खड़ा किया है और भारतीय जनता पार्टी एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसने इन साढ़े 18 वर्षों के कार्यकाल में जो कुछ किया उसका अपना लेखा-जोखा भी हमने प्रस्तुत किया है । जिसका आज आप सबके सामने भी प्रस्तुतीकरण किया है । गरीब कल्याण के तहत हमने किसान सम्मान की निधि प्रतिमा ₹6000/- केंद्र सरकार द्वारा तथा ₹6000/- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस तरह किसानों के खाते में 12000/- की राशि मध्यप्रदेश के 80 लाख किसानों के खाते में पहुंचाई है । मध्य प्रदेश का,जन जन का विकास भाजपा का एकमात्र हमारा लक्ष्य है। श्री लोया ने बताया कि ऊर्जा के क्षेत्र में 2003 के पहले मध्य प्रदेश में लालटेन युग कहा जाता था, लेकिन आज हमारे पास मध्य प्रदेश में सर प्लस बिजली है । हम बाहर भी बिजली देते हैं । मध्य प्रदेश में 2003 में 517 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता था और 2023 में आज 29 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है।
ब्रज गोपाल लोया ने कहा कि कांग्रेस को सिर्फ मुँह चलाना आता है और हमें सरकार चलाना क्योंकि भाजपा जनकल्याणकारी कार्यां के माध्यम से देश एवं प्रदेश की जनता को आत्मसम्मान के साथ जीने का अवसर प्रदान करती है। मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह और कमलनाथ राजनीति के अंतिम पायदान पर खड़े हैं और अपने बेटों की राजनैतिक पृष्ठभूमि बनाने में लगे हैं, कांग्रेस की परिपाटी के अनुसार परिवारवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। भाजपा विकासपरक राजनीति करती है जबकि कांग्रेस सत्तालोलुप राजनीति करती है। बृजगोपाल ने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं के आगे कमलनाथ की बोलती बंद हो चुकी है। आगामी चुनाव में जनता कांग्रेस को जवाब देगी। प्रदेश में भाजपा की सरकार निश्चित तौर पर बन रही है। जन आशीर्वाद यात्रा के सम्बंध में उन्होंने बताया कि यह यात्रा प्रदेश में भाजपा 5 यात्राओं के माध्यम से लगभग 10 हजार किलोमीटर यात्रा कर रहे हैं लोगों के बीच जा रहे हैं उनकी बातें भी सुन रहे हैं और लोगों को भरपूर समर्थन भी हमें मिल रहा है।
*विकास जैन*
*भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गुना*