Korba : सड़क पर बेतरतीब खड़े भारी वाहनों पर लगातार कोरबा जिला परिवहन अधिकारी द्वारा कार्यवााही की जा रही है

Notification

×

Iklan

Korba : सड़क पर बेतरतीब खड़े भारी वाहनों पर लगातार कोरबा जिला परिवहन अधिकारी द्वारा कार्यवााही की जा रही है

10/09/2023 | सितंबर 10, 2023 Last Updated 2023-09-10T06:49:25Z
    Share on

 //समाचार// 



सड़क पर बेतरतीब खड़े भारी वाहनों पर लगातार कोरबा जिला परिवहन अधिकारी द्वारा कार्यवााही की जा रही है 


25 वाहनों से 35400 रूपए जुर्माना वसूला गया


कोरबा कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देशन में जिला परिवहन अधिकारी कोरबा शशिकांत कुर्रे के नेतृत्व में आज सर्वमंगला, कुसमुंडा, इमलीछापर मार्ग में यातायात व्यवस्था दुरूस्ती हेतु कार्यवाही की गई। जिसमें इन मार्गो में नो पार्किंग एरिया व बीच सड़क में बेतरतीब खड़े भारी वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 25 वाहनों पर 35 हजार 400 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया।