आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए गंधवानी पुलिस से निकाल फ्लैग मार्च
धार जिला ब्यूरो चीफ महेश सिसोदिया
धार। थाना गंधवानी क्षेत्र में आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर से गंधवानी क्षेत्र के महत्वपूर्ण कस्बा गंधवानी ग्राम आवल्दामान व ग्राम जिराबाद में फ्लैग मार्च निकाला गया,जिसमे श्रीमान आर.ओ. महोदय विशाल धाकड़, तहसीलदार,राजेश भिन्डे व सुनील डावर , थाना प्रभारी कैलाश बरिया , चौकी प्रभारी अनुप बघेल व सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट श्रीमान नंदलाल मीणा, उनि अशोक कनेश , सउनि विजय मिश्रा ,आर.आशाराम,सीआरपीएफ निरीक्षक शंकरसिंह व सीआरपीएफ की डी कंपनी 189 के साथ कुल बल लगभग 60 रहा खैरियत है।