समय से विद्यालय नहीं पहुंचते अध्यापक छात्र- छात्राओं की पढ़ाई चौपट प्राथमिक स्कूल में शिक्षकों की चल रही मनमानी : NN81

Notification

×

Iklan

समय से विद्यालय नहीं पहुंचते अध्यापक छात्र- छात्राओं की पढ़ाई चौपट प्राथमिक स्कूल में शिक्षकों की चल रही मनमानी : NN81

09/11/2023 | नवंबर 09, 2023 Last Updated 2023-11-09T09:30:18Z
    Share on

 लोकेशन ,व्योहारी ब्यूरो 

संवाददाता ,विकास कुमार यादव

मो ,7610318454


बड़ी खबर 

समय से विद्यालय नहीं पहुंचते अध्यापक छात्र- छात्रोंओ की पढ़ाई चौपट प्राथमिक स्कूल मैं शिक्षकों की चल रही मनमानी



ग्राम पंचायत खुटेहरा में बने विद्यालय पर अध्यापक समय से नहीं पहुंच रहे हैं जिसे पढ़ने वाले छात्राओं की पढ़ाई चौपट हो रही है/ स्कूल  में तैनात सहायक अध्यापक बिना ड्यूटी के गायक रहते हैं/

जिसे  सरकार शिक्षा के प्रति सजक है और कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए प्रयास कर रही है ब्लॉक क्षेत्र में  कई स्कूल ऐसे हैं जहां अध्यापक स्कूल समय से नहीं पहुंच रहे हैं 

जबकि अभिभावक अपने बच्चों को  पहुंचते हैं  स्कूल लेकिन खुलने का समय 10:30 बजे है इसके बावजूद भी अध्यापक 11:00 बजे पहुंचते हैं

ऐसे ही सोमवार को ग्राम खुटेहरा प्राथमिक विद्यालय मैं देखने को मिला // विद्यालय जिसमें  35 के आसपास छात्र उपस्थित थे लेकिन अध्यापक गिरधारी शरणा आगरिया वा पंकज बेस विद्यालय को संचालन करते हैं लेकिन प्रधानाध्यापक गिरधारी,शरणा आगरिया , सहायका पंकज  बैस, जिसमें  उपस्थित नहीं मिले,इन पर कोई आने का समय सीमा नहीं लेकिन प्राथमिक विद्यालय में  35 के आसपास छात्र उपस्थित थे जिसमें कोई टीचर उपस्थित नहीं थी पढ़ने वाले  छात्र छात्राएं बैठकर पढ़ाई कर रहे थे व टीचर के आने का इंतजार कर रहे थे बच्चे ,// जिसमें बड़ी बात तो यह है कि मध्यान भोजन भी नहीं बनाया05/11/023  के पहले भी कई दिनो से नहीं बना / जिसमें छात्र हो  रहे परसान/ लेकिन शासन द्वारा मध्यान भोजन की मुहिम तेजी से चलाई जा रही है जबकि 


बात तो यह है कि लंच  के समय अध्यापक द्वारा खाना खाने के लिए  बच्चो घर भेज दिया जाता है जबकि छात्रों को आने जाने पर रास्ते में कहीं भी किसी समय दुर्घटना हो जाए जिसमें जोबदार कौन होगा , इसी बात को लेकर छात्र व  अभिभावक हो रहे परेशान/

  इस विषय पर शासन वा प्रशासन द्वारा जांच  कर कार्यवाही की  मांग की जाती है