किन्नर हमले में लिप्त आरोपियों पर कार्रवाई तीन पर लगा गैंगस्टर
सोनभद्र से चिरंजीवी दुबे की खबर
रेणुकूट। गत जुलाई में किन्नर किरण मिश्रा पर हुए हमले के तीन आरोपियों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। हमले के तीनों आरोपी इस समय जेल में बंद हैं। पिपरी नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड एक में बीते 19 जुलाई को अवांछनीय तत्वों ने किए गए हमले में किन्नर किरण मिश्रा की इलाज के दौरान बीते 30 सितंबर को मौत हो गई थी। हमले के बाद उनके सहयोगी मास्टर जमुना ने पिपरी थाने में अज्ञात लोगों पर जानलेवा हमला कर घायल करने व लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। इस हमले में शामिल आरोपियों को पुलिस ने बीते 6 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब पुलिस ने जेल में निरुद्ध हमले के तीनों आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पिपरी थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि किन्नर किरण मिश्रा को मारपीट कर घायल कर बेहोश करके करीब 7 लाख रुपये के सोने व चांदी के आभूषण की लूट की गई थी। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए इसमें शामिल अपराधियों गिरफ्तारी कर सभी सोने व चांदी के आभूषण बरामद कर लिए थे, इस हमले में शामिल सभी आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पिपरी पुलिस ने गैंग लीडर जमील अंसारी उर्फ धर्मेंद्र, उत्कर्ष अंसारी उर्फ गोपू व शिव नायर सभी निवासी मलिन बस्ती पर उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम का अभियोग लगाया गया है। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी जेल में बंद हैं।