विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
संवाददाता संजीव शर्मा
स्लगन--- नगर पालिका मेले में ₹1लाख में साइकिल स्टैंड की नीलामी हुई ।
गंजबासौदा नगर में मेले को लेकर नगर पालिका द्वारा जोर-जोर से तैयारी चल रही है। नए मेंला ग्राउंड बरेठ रोड पर मेला लगने की तैयारी को लेकर कर्मचारी मुस्तैदी से काम में जुटे हुए हैं। मेला अधिकारी महमूद हसन, धर्मेंद्र, अमित शर्मा, मनोज यादव, मेला समिति के अध्यक्ष सुनील साहू, वार्ड पार्षद राहुल ठाकुर की उपस्थिति में मेले में साइकिल स्टैंड की बोली लगाई गई।
बताया है कि हर साल की तरह इस साल भी बस स्टैंड पर नीलामी हुई लेकिन बोली प्रारंभ होते ही नगर पालिका द्वारा पहले सरकारी बोली 47000 ₹500 की थी इसके बाद बोली प्रारंभ हुई ।चार लोगों ने बोली में भाग लिया 10000 से शुरू हुई बोली और 1 लाख पर समाप्त हुई। इसके बाद कोई बोली नहीं लगाई गई।