आठ लोगों के घरों के ताले तोड़कर अज्ञात चोर नगदी जेवर चुरा ले गए : NN81

Notification

×

Iklan

आठ लोगों के घरों के ताले तोड़कर अज्ञात चोर नगदी जेवर चुरा ले गए : NN81

21/12/2023 | December 21, 2023 Last Updated 2023-12-21T05:53:00Z
    Share on

 बिग ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद फर्रुखाबाद थाना मेरापुर पूर्व सपा विधायक के बहनोई  सहित आठ लोगों के घरों के ताले तोड़कर नगदी ब जेवर चोरी पूर्व सपा विधायक के बहनोई एवं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित आठ लोगों के घरों के ताले तोड़कर अज्ञात चोर नगदी जेवर चुरा ले गए


इसकी किसी को कानों कान भनक नहीं लगी इस घटना से आसपास के ग्रामीण दहशत में आ गए घटना की सूचना पर कायमगंज को सोहराव आलम मेरापुर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की फॉरेनसेक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्षय एकत्रित किए सोमवार देर रात मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव कोकापुर में चोरों ने आठ घरों को निशाना बनाकर कमरों में लटक रहे ताले तोड़कर बक्सों का अलमारी में रखे नगदी व जेवर परचून दुकान में रखी  नगदी से भरी गोलक चोरी कर ली सोमवार मंगलवार की रात मेरापुर क्षेत्र के ग्राम कोकापुर कि यह घटना है कोकापुर निवासी जोरावर कठेरिया पुत्र इतवारी लाल के घर में दीवाल फांद कर अज्ञात चोर घुस गये जोरावर के कमरे में रखे बक्से को उठाकर मेंन गेट से होते हुए गांव के बाहर गमा देवी मंदिर के पास सत्य प्रकाश दुबे के आलू के खेत में ले गए चोरी ने बक्से में लगे ताले को तोड़कर उसमें रखे झाले झुमकी मंगलसूत्र कमर धनी पायल तीन सोने की हाय तोड़िया व परस में रखे ₹7000 चोरी कर लिए तथा बक्सा ब कपड़े खेत में फेंक दिए रात को जोरावर कमरे के सामने दूसरे कमरे में सोए हुए थे जबकि जोरावर की पुत्रवधू मालती जिस कमरे में बक्सा रखा था इस कमरे में सोई हुई थी तथा जोरावर की पत्नी हर देवी पीछे वाले कमरे में सो रही थी तब भी किसी को कुछ पता नहीं चला जोरावर कठेरिया विधानसभा कायमगंज से पूर्व सपा विधायक अजीत कठेरिया के बहनोई हैं दूसरी घटना में इसी गांव के रामवीर सिंह यादव के बाहर वाले कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखे रामवीर की पत्नी मीना देवी की कमर धनी दो तोले की एक लर तथा इस बक्से में रखे विवाहित पुत्री अनीता की दो सोने की अंगूठी एक हार व दो जोड़ी पायल एक गुच्छा झाले चोर चुरा ले गए

बक्सा कमरे में खोलकर अन्य सामान बिखेर गए इसके अतिरिक्त गांव के ही निवासी विपिन कठेरिया के बंद पड़े घर का ताला तोड़कर उसमें रखी अलमारी में रखा सामान चोरी कर ले गए ताला कुंडी में लटक गए विपिन कठेरिया दिल्ली में  रहकर नौकरी करते हैं गांव के ही निवासी अरुण कुमार दुबे पुत्र हरिशंकर दुबे घर में ताला लगाकर गांव बाहर जानवरों के फार्म पर जानवरों की रखवाली करने हेतु अपनी पत्नी अनीता व बच्चों के साथ सोए थे उनके घर के में गेट का ताला तोड़कर चोर कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखी एक चैन पायल दो हाय एवं ₹400 की नगदी चोरी कर ले गए गांव के ही बाबा रामदास के बंद पड़े घर का ताला तोड़कर पीतल के बर्तन तथा ₹10000 चोरी कर ले गए बाबा आश्रम कायमगंज टी लिया गए हुए थे मंगलवार सुबह घटना की सूचना पर बाबा गांव कोकापुर आए गांव के ही रामवीर शाक्य जो वर्तमान समय में दिल्ली में नौकरी कर रहे हैं इनके मकान के मेंन गेट का ताला तोड़कर सामान चोरी कर ले गए इनके घर आने पर पता चलेगा चोर क्या-क्या चुरा ले गए गांव के ही राकेश शर्मा की पत्नी अनीता शर्मा की परचून की दुकान पर ताला तोड़कर चोर दुकान से गोलक उठा ले गए जो गांव के ही जवाहर की चरनी में सुबह खाली पड़ी मिली गोलक में राखी ₹1000 की नगदी थी अनीता ने बताया कि कर दुकान से सोयाबीन ऑयल साबुन चीनी तथा बिस्किट आदि सामान भी चोरी कर ले गए गांव ही पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजीव यादव के मकान का ताला तोड़कर हडी या का दूध पी गये हमारा और कुछ चोरी नहीं हुआ है मंगल बार सुबह ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई तो सभी लोगों ने ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह को सूचना दी ग्राम प्रधान ने अचरा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार तथा थाना प्रभारी मेरापुर नवीन कुमार सिंह को घटना की सूचना दी घटना की सूचना पर अचरा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार मेरापुर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की कुछ ही देर में कायमगंज सी ओ सोहराब आलम ने घटना की जांच की फॉरेंसिक टीम प्रभारी गंधर्व सिंह ने मौके पर साक्षय जुटाये सी ओ ने टीम को प्रत्येक चोरी की घटना के साक्ष्य एकत्रित करने के निर्देश दिए

को ने ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह यादव को अपने गांव के मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए अचरा चौकी प्रभारी को जल्द से जल्द ग्राम सुरक्षा समितिया गठन करने के लिए निर्देश दिए चोरी की घटना को जल्द से जल्द खुलासा किए जाने के लिए निर्देश दिए गौरवतलब है कि अचरा चौकी पर कुल 42 ग्राम अभिलेखो में दर्ज हैं सी ओ सोहराब आलम ने बताया कि तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया जाएगा।         ।।।। ब्यूरो चीफ़ न्यूज़ नेशन 81 फर्रुखाबाद अनिल कुमार यादव