जनदर्शन में प्राप्त हुए 27 आवेदन : NN81

Notification

×

Iklan

जनदर्शन में प्राप्त हुए 27 आवेदन : NN81

12/12/2023 | December 12, 2023 Last Updated 2023-12-12T10:03:57Z
    Share on

 *ब्यूरो चीफ अनिल जोशी दुर्ग (छ.ग.)*

*समाचार*



*जनदर्शन में पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभागों को आवश्यक पहल करने को कहा*


*जनदर्शन में प्राप्त हुए 27 आवेदन*



      दुर्ग, 11 दिसम्बर 2023/कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रति सोमवार को आयोजित होने वाले कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर  पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर अपर कलेक्टर गोकुल रावटे ने जिले के विभिन्न स्थानों से आवेदन लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही करने के लिए आवश्यक पहल करने को कहा। जनदर्शन में आज 27 आवेदन प्राप्त हुए।  वार्ड क्रमांक 1 जुनवानी निवासी ने शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज एवं बजरंग पारा में स्थित विद्युत पोल के पास बड़ा वृक्ष होने के कारण पेड़ की डंगालियां विद्युत तार से टकराने के कारण शार्ट सर्किट होने एवं अनहोनी की आशंका को लेकर जनदर्शन मंे अपना आवेदन सौपा। इस पर अपर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को कार्यवाही करने को कहा। चिल्हर सब्जी विक्रेता संगठन इंदिरा मार्केट द्वारा पार्किंग, अवैध कब्जा, नाली मरम्मत एवं आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए आवेदन दिया। 


       इसी प्रकार हाउसिंग बोर्ड भिलाई निवासी ने बताया कि एलआईजी वार्ड में आवारा सुअरों की संख्या बढ़ते ही जा रही है। इसकी शिकायत टोल फ्री नम्बर पर भी की गई थी। इस पर सुअर पालकों को सुअर हटाने हेतु निर्देशित किया गया था। आवारा सुअरों की बढ़ती हुई संख्या से बच्चों को नुकसान पहंुचाने का डर बना रहता है। इस पर अपर कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम भिलाई को कार्यवाही करने को कहा। भिलाई फुटकर व्यवसायिओं ने गुमटी प्रदाय करने एवं राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा प्रदान करने आवेदन प्रस्तुत किया। इस पर अपर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।